उत्तराखंड: (गजब)-13 साल की दुल्हन 40 का दूल्हा, यूपी से दिनेशपुर पहुंची बारात

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Dineshpur: आज भी बाल विवाह का चलन जारी है। कई कानूनों के बनने के बावजूद लोगों में डर नहीं है। ताजा मामला ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर में देखने को मिला। जहां दिनेशपुर क्षेत्र के खानपुर गांव की एक 13 साल की नाबालिग की शादी 20 मई को 40 साल के व्यक्ति से कर दी गई। मामला तब खुला जब लडक़ी की ताई ने पुलिस तहरीर दी। जिसके बाद तुंरत पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए लडक़ी के पिता, मां और पति पर बाल विवाह अधिनियम मुकदमा दर्ज कर लिया। नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

पुलिस के अनुसार गांव खानपुर निवासी लकड़ी की ताई ने 22 मई को थाने में तहरीर देकर कहा कि उसके देवर ने अपनी 13 साल की लडक़ी का विवाह 40 साल के अधेड़ के साथ कर दी है। जैसे ही यह जानकारी को मिली तो पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

इसके बाद पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश को रवाना हुई जहां महाराजपुर, पीलीभीत में जाकर 24 मई को नाबालिग को बरामद कर लिया। जबकि विवाह का आरोपी मनोरंजन सहित अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसओ अशोक कुमार ने बताया कि नाबालिग के बयान दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।