उत्तराखंडः ब्वॉयफ्रेंड ने पहले गर्लफ्रेंड से बनाये शारीरिक संबंध फिर कर दी हत्या…

खबर शेयर करें

Haridwar News: विगत दिनों हरिद्वार क्षेत्र में हुई युवती की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के आरोपी ब्वॉयफ्रेंड अमित कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। यह बात पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल की है। हालांकि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही धारा बढ़ाने की बात कह रही है। आगे पढ़िये…

सिडकुल पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को मेडिकल जांच के बाद बुधवार सुबह कोर्ट से जेल भेज दिया है। बता दें कि सरिता निवासी कनखल की उसके प्रेमी अमित कुमार ने अपने कमरे नेहरू नगर कॉलोनी में गला दबाकर हत्या कर दी थी। प्रेमी का कहना था कि प्रेमिका अन्य किसी और से फोन पर बात किया करती थी। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  Education: विज़्डम स्कूल में स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मंगलवार को सरिता सुबह कंपनी में ड्यूटी न जाकर उसके कमरे पर आयी। विवाद से पहले पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन करीब 12 बजे उनमें शादी को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर अमित ने सरिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या कर वह भाग निकला और आत्महत्या करने के लिए हरिद्वार पहुंच गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।