उत्तराखंडः ब्वॉयफ्रेंड ने पहले गर्लफ्रेंड से बनाये शारीरिक संबंध फिर कर दी हत्या…
Haridwar News: विगत दिनों हरिद्वार क्षेत्र में हुई युवती की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के आरोपी ब्वॉयफ्रेंड अमित कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। यह बात पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल की है। हालांकि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही धारा बढ़ाने की बात कह रही है। आगे पढ़िये…
सिडकुल पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को मेडिकल जांच के बाद बुधवार सुबह कोर्ट से जेल भेज दिया है। बता दें कि सरिता निवासी कनखल की उसके प्रेमी अमित कुमार ने अपने कमरे नेहरू नगर कॉलोनी में गला दबाकर हत्या कर दी थी। प्रेमी का कहना था कि प्रेमिका अन्य किसी और से फोन पर बात किया करती थी। आगे पढ़िये…
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मंगलवार को सरिता सुबह कंपनी में ड्यूटी न जाकर उसके कमरे पर आयी। विवाद से पहले पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन करीब 12 बजे उनमें शादी को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर अमित ने सरिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या कर वह भाग निकला और आत्महत्या करने के लिए हरिद्वार पहुंच गया।