उत्तराखंडः रूद्रपुर में भाजपा नेता ने बीच सड़क पर जड़े दारोगा को थप्पड़, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें

Rudrapur News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप इलाके में दरोगा और बीजेपी नेता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर अटरिया रोड की है, जहां पुलिस लाइन में तैनात उप-निरीक्षक हरवीर सिंह किसी काम से पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले दो-तीन दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इसी दौरान उनकी किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई, जो बढ़ते-बढ़ते बहसबाजी में बदल गई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: राष्ट्रीय खेलों में हैंडबॉल विजेताओं का सम्मान, उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ी: विकास शर्मा

दरोगा पर नशे की हालत में मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उनकी दरोगा से तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। गुस्से में आकर बीजेपी नेता ने दरोगा को थप्पड़ मार दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-धामी कैबिनेट ने 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखिए पूरी खबर

वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दरोगा हरवीर सिंह को निलंबित कर दिया, जबकि थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बीजेपी नेता राधेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना की इलाके में खूब चर्चा हो रही है, और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।