उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- चमोली के सुमना में टूटा ग्लेशियर, सीएम ने जारी किया अलर्ट
चमोली:नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। वही ग्लेशियर टूटने से ठप संचार सेवा ठप हो चुकी है । ऐसे में वहा सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन और बीआरओ से सीएम तीरथ सम्पर्क में है। यह उत्तराखंड तिब्बत सीमा से लगा सुमना ग्लेशियर बताया जा रहा है। फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।
वही मुख्यमंत्री तीरथ ने गृह मंत्री अमित शाह ने नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है और आईटीबीपी को सतर्क रहने के निर्देश दिये है। उनकी इस तत्परता व संवेदनशीलता के लिए मैं अपने प्रदेशवासियों की ओर से गृह मंत्री श्री अमित शाह का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।