उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-सरसों तेल का सैंपल जांच में फेल, इस कंपनी पर लगा जुर्माना

खबर शेयर करें

Pauri News: 17 मार्च 2019 को, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीनगर ने स्वर्गाश्रम जौंक क्षेत्र में रासबिहारी अग्रवाल के सुदर्शन आयुर्वेदा से “श्री जिंदल कच्ची घानी गोल्ड” ब्रांड का 200 एमएल सरसों तेल का सैंपल लिया था। इस सैंपल को परीक्षण के लिए भेजा गया था, और जांच में यह पाया गया कि तेल में आयोडीन की मात्रा मानक सीमा से अधिक थी। मार्च 2019 में स्वर्गाश्रम जौंक क्षेत्र से सरसों के तेल के सैंपल लेकर उसकी जांच की गई, जिससे पता चला कि तेल में आयोडीन की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक थी। इस कारण राजस्थान की एक तेल उत्पादक कंपनी पर 2.20 लाख रुपये का जुर्माना और उत्तराखंड के छिदरवाला की रि-पैकेजिंग कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानदार और निर्माता कंपनी को अन्य मान्यता प्राप्त लैब में तेल की दोबारा जांच कराने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने इसका कोई आवेदन नहीं किया। इसके बाद विभाग ने न्याय निर्णायक अधिकारी/एडीएम पौड़ी की अदालत में इस मामले में वाद दर्ज किया।

अदालत में सुनवाई के दौरान दुकानदार ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि वह केवल फुटकर विक्रेता है और तेल उसने केसी ऑयल मिल एंड ट्रेडर्स से लिया था, जो केवल रि-पैकेजिंग करता है। तेल की असल सप्लाई जीआरजी ऑयल एग्रो फूड पार्क, उद्योग विहार, गंगानगर से होती थी। दुकानदार द्वारा तेल खरीद का पक्का बिल प्रस्तुत करने के बाद उसे इस वाद से मुक्त कर दिया गया। हालांकि, अदालत ने निर्माता कंपनी और रि-पैकेजिंग कंपनी को तेल की गुणवत्ता बनाए रखने में विफल पाया और उन पर जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

जिला अभिहित अधिकारी पौड़ी ए.एस. रावत ने बताया कि न्याय निर्णायक अधिकारी/एडीएम पौड़ी ईला गिरी की अदालत ने खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 और विनियम-2011 के मानकों के तहत “श्री जिंदल कच्ची घानी गोल्ड” सरसों तेल को अधोमानक पाया है। इस पर अदालत ने तेल निर्माता कंपनी जीआरजी ऑयल एग्रो फूड पार्क, उद्योग विहार, गंगानगर, राजस्थान पर 2 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही रि-पैकेजिंग कंपनी केसी ऑयल मिल एंड ट्रेडर्स, छिदरवाला, ऋषिकेश पर भी एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अदालत ने निर्देश दिया है कि जुर्माने की राशि 15 दिनों के भीतर जमा की जाए, अन्यथा इसे भू-राजस्व की भांति वसूला जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।