उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-नाली साफ करते हुए गिरा मलबा, बागेश्वर में पिता-पुत्र की मौत

खबर शेयर करें

Bageshwar News: बागेश्वर जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें भू-धंसाव के कारण पिता-पुत्र की मौत हो गई। यह हादसा राजस्व पुलिस क्षेत्र जखेड़ा में हुआ, जहां घर के पीछे की नाली की सफाई और इसे चौड़ा करने का काम चल रहा था। काम के दौरान अचानक भू-धंसाव हुआ, जिससे मलबा गिर गया।

मलबे में दबने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रमिक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य किया। राजस्व पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की लाहुरघाटी के कालारौ-बैगांव निवासी प्रेम सिंह (50) अपने मकान के पीछे की नाली की सफाई करवा रहे थे। इस कार्य में उनके साथ उनका पुत्र दर्शन सिंह (23) और तीन अन्य श्रमिक, गोपाल प्रसाद (पुत्र बिशन राम), विनोद कुमार (पुत्र हिम्मत राम), और पान सिंह (पुत्र जेठा सिंह) भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: (बड़ी खबर)-रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की सीएम, 2007 में पहली बार बनी थी पार्षद

काम के दौरान अचानक भू-धंसाव हुआ, जिससे मलबा गिर पड़ा। इस हादसे में प्रेम सिंह और उनके पुत्र दर्शन सिंह मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, अन्य तीन श्रमिक समय रहते मलबे से बच निकलने में सफल रहे। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे पिता-पुत्र के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 60 दिनों के भीतर 1500 वार्ड बॉयज की भर्ती, पढ़िए पूरी खबर

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।