उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर 1000 आपत्तियां, शहरी विकास विभाग हैरान

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: राज्य में निकाय चुनाव से पहले नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर आपत्तियों का अंबार लग गया है। शहरी विकास निदेशालय को अब तक करीब 1000 आपत्तियां मिल चुकी हैं। विभाग ने इन आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आपत्तियों में हरिद्वार जिला सबसे आगे

शहरी विकास विभाग ने 14 दिसंबर को सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के मेयर व अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। इन आपत्तियों को 23 दिसंबर तक निपटाकर रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। आपत्तियों की संख्या के मामले में हरिद्वार जिला सबसे आगे है। यहां 14 नगर निकाय हैं, जिनमें दो नगर निगम भी शामिल हैं। जिले की ढंडेरा नगर पंचायत से सबसे ज्यादा आपत्तियां दर्ज की गई हैं। पूरे जिले से अब तक करीब 300 आपत्तियां मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया पंतनगर में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में प्रतिभाग

आपत्तियों का आंकड़ा 1000 के करीब

नैनीताल जिले की अधिसूचना एक दिन की देरी से जारी होने के कारण वहां की आपत्तियां 22 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती हैं। आपत्तियों की संख्या देखकर शहरी विकास विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। राज्य में यह पहली बार है जब आपत्तियों का आंकड़ा 1000 के करीब पहुंचा है। कई जिलों और निकायों से जहां बड़ी संख्या में आपत्तियां आई हैं, वहीं कुछ स्थानों से बेहद कम शिकायतें दर्ज की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 60 दिनों के भीतर 1500 वार्ड बॉयज की भर्ती, पढ़िए पूरी खबर

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।