उत्तराखंडः पहाड़ में इस गांव का बड़ा फैसला, शराब परोसी तो लगेगा 51 हजार का जुर्माना

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। धनारी क्षेत्र के फोल्ड ग्राम पंचायत ने समाज और परिवार की भलाई के लिए एक अहम फैसला लिया है। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फोल्ड, मांज्यागांव और संताण गांव में किसी भी समारोह या कार्यक्रम में शराब परोसने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।

निर्णय के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने पर आरोपी व्यक्ति पर 51,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जो सीधे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। बमण गांव के प्रधान ने भी इस कदम का समर्थन करते हुए अपने गांव में इसी नियम को लागू करने का निर्णय लिया।

ग्राम सभा की बैठक में ग्राम प्रधान सोनपाल रमोला की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी भी मौजूद रही। बैठक में शराब के सेवन और बिक्री से उत्पन्न सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मुखानी में ज्वेलर्स की दुकान से सोना चांदी उड़ा ले गए चोर

ग्राम पंचायत ने नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने और ग्राम निगरानी समिति के गठन का भी निर्णय लिया। ग्राम सभा ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर यह संदेश दिया कि शांति, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए नशामुक्त समाज आवश्यक है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।