उत्तराखंडः पढ़ाई के साथ बकरी चराई, हल लगाया, मेरिट में 19वें नंबर आया प्रवेन्द्र

खबर शेयर करें

Chamoli News: इस बार उत्तराखंड बोर्ड में पहाड़ के दूरस्थ गांवों की प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का ऐसा डंका बजाया कि हर कोई उन्हें बधाई दे रहे है। ऐसी की एक प्रतिभा पहाड़ के दूरस्थ गांव से ताल्लुक रखती है, जो उत्तराखंड बोर्ड के मेरिट सूची में 19वें स्थान पर आया, उसे भी यकीन नहीं था कि वह मेरिट में आयेगा, पढ़ाई के साथ बकरी चराना, खेतों में हल लगाया यहीं तो दिनचर्या है चमोली के प्रवेन्द्र की। आइये जानते है प्रवेन्द्र के सफलता की पूरी कहानी…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में उतरे भाजपाई

दरअसल मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ तो 12वीं के मेरिट लिस्ट में 19वें नंबर पर प्रवेन्द्र सिंह का नाम आया।, लेकिन किसी को पता नहीं था कि वह रहता कहा है, फिर खोजबीन हुई। तब पता चला कि प्रवेन्द्र सिंह चमोली जिले के सबसे दूरस्थ गांव ईराणी में रहते हैं। उन्हें अपनी मेरिट में आये को कोई पता नहीं था। उस समय प्रवेन्द्र खेत में गुड़ाई का काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ बनाने में जुटे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी

जैसे ही उन्हें मेरिट में नाम होने की खबर मिली तो वह खेत में ही झूम उठे। चमोली जिले ईराणी के प्रवेंद्र सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज पाणा-ईराणी से 12वीं की परीक्षा दी। प्रवेंद्र को 500 में से 464 अंक हासिल किए और 92.80 प्रतिशत के साथ 19वीं रैंक हासिल की। प्रवेंद्र के पिता देवेंद्र सिंह बकरी पालन का काम करते हैं जबकि मां हेमा गृहणी हैं। प्रवेंद्र ने बताया कि उनकी माता अक्सर बीमारी रहती है। ऐसे में पढ़ाई के साथ उन्होंने घर के काम में हाथ बंटाया, बकरी चराई और खेत में हल लगाया और जब परीक्षा परिणाम आया तो वह प्रदेश के टॉप 25 की सूची में 19वें स्थान पर आए। पहाड़ प्रभात की ओर से प्रवेन्द्र को हार्दिक शुभकामनाएं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।