उत्तराखंड: अधजली हुई थी कोरोना संक्रमित की चिंता तभी बहा ले गया नदी का तेज बहाव, शव ढूढऩे में छूटे प्रशासन के पसीने

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News: जिले के लमगड़ा ब्लॉक में एक अजीब मामला सामने आया है। कोविड संक्रमित मृतक के दाह संस्कार के दौरान अचानक नदी उफान पर आ गई। तेज पानी के बहा में अधजली चिता बह गई। ऐसे में कोरोना संक्रमित का शव बहने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। इसके बाद शव को ढूंढा गया। दूर जाकर शव मिला तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। फिर प्रशासन की टीम ने शव को खोज दोबारा दाह संस्कार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम, सुरंग T-8 और T-8M हुई आर-पार

जानकारी के अनुसार लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम त्यूनरा में पनार नदी किनारे कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के दाह संस्कार के लिए स्थान चिह्नित है। बुधवार को धौलादेवी ब्लॉक के एक गांव के संक्रमित की मौत हो गई। जिसके बाद प्रशासन की टीम कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को चिह्नित स्थान पर लेकर गई। अंत्येष्टि के लिए चिता लगाई गई।

Ad

शव आधा ही जला था कि अचानक पनार नदी उफान पर आ गई। नदी का बहाव इतना तेज था कि अधजली चिता बह गई। शव बहने से प्रशासन और ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। खतरे का अंदेशा देख प्रशासन की टीम ने उसकी खोजबीन शुरू की। गुरुवार को उसका शव पनार नदी में तीन किमी दूर मिला। इसके बाद शव को श्मशान घाट में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम मौजूद रही। नायब तहसीलदार भनोली दीवान सलाल ने बताया कि अधजला शव पनार नदी के उफान में बह गया था जिसके बाद राजस्व कर्मियों के प्रयास से उसे खोजा गया फिर दोबारा अंतिम संस्कार किया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।