उत्तराखंडः(गजब)-मृतक के बैंक खाते में डाली मनरेगा की मजदूरी, दो VDO निलंबित

खबर शेयर करें

हरिद्वार। मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में लापरवाही और अनियमितताओं के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मृतक के बैंक खाते में मनरेगा की मजदूरी ट्रांसफर करने और पीएम आवास योजना के फोटो अपलोड करने में गड़बड़ी पाए जाने पर तीन ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

Ad

ग्राम पंचायत गढ़ और आन्नेकी में मनरेगा के तहत कार्य दर्शाकर मृतक व्यक्ति के खाते में मजदूरी की राशि जमा की गई थी। इस गड़बड़ी की जांच के बाद जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सैनी और प्रमोद सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों अधिकारियों को ग्राम पंचायतों से हटाकर ब्लॉक मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

वहीं, ब्लॉक भगवानपुर के इब्राहिमपुर मसाही में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के फोटो मानकों के अनुसार पोर्टल पर अपलोड न करने के मामले में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी विनय प्रताप की एक वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोक दी गई है। यह लापरवाही ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक केएन तिवारी की जांच में सामने आई, जिसमें उन्हें दोषी पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-मंदिर समिति ने जारी किया फरमान, अब इस मंदिर में अमर्यादित वस्त्रों पर प्रतिबंध

परियोजना निदेशक ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की। इस बीच मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि मनरेगा और पीएमएवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी से योजना संचालन में पारदर्शिता और नियमों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।