उत्तराखंड: डोलमार में शराब लेने को उमड़े पिक्कड़, तस्वीरों में देखिये लंबी कतार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: कोरोनाकाल में एक बार फिर नैनीताल जिला सुर्खियों में है। सोमवार से लॉकडाउन की खबर के बाद यहां शराब की दुकानों पर लोगों का हूजुम उमड़ पड़ा। आलम यह हो गया कि लंबी-लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सोशल डिस्टेसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ गई। याद है पिछले साल का लॉकडाउन जम बारिश और बर्फ में भी नैनीताल में शराब के लिए लंबी लाइन लगी थी। इसके बाद वीडियो पूरे देशभर में वायरल हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

वहीं नजारा ठीक इस साल डोलमार के पास हुआ है, जहां दूर-दूर से लोग शराब खरीदने पहुंच गये। देखते ही देखते थोड़ी समय में यहां मेला लग गया। शराब के लिए लोगों में कोरोना का खौंफ बिल्कुल खत्म हो गया। इसके बाद लाइन लग गई जिसमें लोग एक दूसरे चिपके नजर आये। यहा की वीडियो और तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक बार फिर इस साल के लॉकडाउन में पिक्कड़ों ने नैनीताल का नाम सुर्खियों में ला दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां
wine shop dollmar nainital

अचानक यहां शराब की दुकान में भीड़ बढऩे के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन भीड़ देख उनके भी पसीने छूट गये। इस दौरान लोग एक-दूसरे से छिपकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे। शराब के लिए ऐसी मारामारी डोलमार में देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

सोमवार को पूरे राज्य में कोरोना कफ्र्यू लागू होगा ऐसे में पिक्कड़ों ने आज से ही स्टॉक के लिए शराब की दुकानों पर भीड़ एकत्र कर दी। पहली बार डोलमार में ऐसा नजारा देखने को मिला। इसकी तरस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग तरह-तरह के कमेंट लिख रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।