उत्तराखंड: राज्य में आज आये 892 कोरोना केस, 4006 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
Pahad Prabhat News Uttarakhand: उत्तराखंड में अब कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगनी शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे मामले घटने लगे है। आज प्रदेश में कोरोना के 892 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कोरोना का आंकड़ा 332959 पहुंच गया है। वही 4006 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 301128 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि राज्य में आज 43 मरीजों की मौत हुई।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 892 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिनमें देहरादून जिले से 203, हरिद्वार से 112 ,नैनीताल जिले से 127, उधमसिंह नगर से 76, पौडी से 44, टिहरी से 46, चंपावत से 23, पिथौरागढ़ से 51, अल्मोड़़ा 96, बागेश्वर से 15, चमोली से 54, रुद्रप्रयाग से 33 ,उत्तरकाशी से 12 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 332959 मरीजों में से 301128 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। 5911 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं , 6631 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 19283 है। जबकि रिकवरी रेट 90.44 प्रतिशत पहुंच गया है।