उत्तराखंड: आज कोरोना के 7028 नये केस, 5696 ने जीती कोरोना से जंग

खबर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप जारी है प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा हैं। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 7028 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अच्छी खबर यह है कि पूरे प्रदेश में 5696 पॉजिटिव मरीजों ने दी कोरोना को मात दी। वहीं आज प्रदेश में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 85 पहुँच गया।

गढ़वाल मंडल में राज फिर राजधानी सबसे ज्यादा देहरादून में 2789 मरीज मिले जबकि हरिद्वार में 657 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा कुमाऊँ के नैनीताल जिले में 819 और उधमसिंह नगर में 833 पॉजिटिव मिले। अब उत्तराखंड में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 204051 हो गई हैं। वही अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3015 हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

हर दिन उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ते जा रही है। मंगलवार को सबसे ज्यादा कोरोना मरीज उत्तराखंड में मिले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। पहली बार उत्तराखंड में कोरोना के 7028 मामले आए हैं। जबकि 85 मरीजों की मौत भी हुई है।वहीं सैंपल पॉजिटिविटी रेट 18.47 फीसद रहा है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से लगातार सरकार की चिंताएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में बुधवार को तीरथ सरकार ने मंत्रियों के साथ एक बैठक रखी है जिसमें उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन पर विचार हो सकता है। फिलहाल सरकारी के कई मंत्री लॉकडाउन के मूड में नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा बदत्तर स्थिति राजधानी देहरादून में है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

मंगलवार को जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून में कोरोना के 2789 मामले आए। इसके बाद जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया। पहली बार इतनी बड़ी सख्ंया में देहरादून में मरीज मिले है। वहीं कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले में 833 कोरोना मरीज सामने आये जबकि पड़ोसी जिले नैनीताल में 819 मरीज मिले। वहीं अभी तक भयावक हो रहे हरिद्वार में 657 लोग संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा इन चार जिलों में केस आ रहे है। जिसमें देहरादून टॉप रह है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Job: समूह ग के 1150 पदों के लिए परीक्षा, एक लाख 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

इसके अलावा अगर बात करें अन्य जिलों की तो पौड़ी गढ़वाल में 513 नये केस मिले जो इन चार जिलों के बाद सबसे ज्यादा केसों वाला जिला है। वहीं पिथौरागढ़ में 231 संक्रमित मिले तो बागेश्वर में 215, टिहरी गढ़वाल में 200, अल्मोड़ा में 170, चंपावत में 163 मरीज मिले जबकि उत्तरकाशी में 153, चमोली में 150 और रुद्रप्रयाग में 135 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।