उत्तराखंड: जीबी पंत विवि के 29 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, विवि प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

रुद्रपुर। पंतनगर स्थित जीबी पंत विवि से बड़ी खबर आ रही है। यहां के छात्रावास में पांच छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी छात्रों के सैंपल भेजे गए थे। आज 29 छात्रों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद छात्रावास खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संक्रमितों को आइसोलेट करने की तैयारी चल रही है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव आने के बाद हडक़ंप मचा हुआ है।
शुक्रवार-शनिवार को पंतनगर विवि के छात्रों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हडक़ंप मच गया था। जिसके बाद 30 अप्रैल तक सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई। चार छात्रावासों से करीब 300 छात्रों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया था। छात्रावास खाली करने के निर्देश कुलपति की ओर से जारी कर दिए गए। आज छात्रावास के 29 छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एसपी सिटी अमित कुमार पहुंचकर जायजा लिया। एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि 29 छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। छात्रों को आइसोलेट किया गया है।
