उत्तराखंडः इस होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, आठ महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

खबर शेयर करें

रुड़की। देह व्यापार की सूचना पर शुक्रवार को मानव तस्कर विरोधी सेल और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से श्रीनिवास होटल पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए आठ महिलाओं समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई महिलाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों की रहने वाली हैं। मौके से गिरफ्तार किए गए युवकों में राजा उर्फ रांझा (निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की), हैदर अली (पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की), सिद्धांत (ग्राम पोड़ोवाली, लक्सर), रविकांत (ग्राम लखनौता, थाना झबरेड़ा) और लक्की (असद रोड मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा) शामिल हैं।

कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी राजा, निक्की, कल्लू और दीपक के साथ मिलकर पिछले छह वर्षों से यह अवैध धंधा चला रहे थे। ये लोग हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से युवतियों को लाकर रुड़की के कई होटलों में देह व्यापार के लिए सप्लाई करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर पंचायत चुनाव रिजल्ट: उत्तरोडा घुड़दौड़ा से ग्राम प्रधान बनी सुमन, बीडीसी बने हेमंत

फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।