हल्द्वानी: रामड़ी आनसिंह के रण में उमा की हुंकार, उगता सूरज बन रहा उम्मीद की नई किरण

Haldwani News: जिला पंचायत क्षेत्र रामड़ी आनसिंह (पनियाली) में इस बार चुनावी माहौल में सिर्फ नारे नहीं, एक मजबूत जनसंपर्क संवाद देखने को मिल रहा है— और इस संवाद के केंद्र में हैं उमा निगल्टिया। गांव-गांव, चौपाल-चौपाल में आज एक ही आवाज़ गूंज रही है — “इस बार उमा निगल्टिया।”

इस बार उमा निगल्टिया को मिला “उगता सूरज” का चुनाव चिन्ह ग्रामीणों के बीच नई रोशनी और बदलाव का प्रतीक बन गया है। जब उमा निगल्टिया लोगों से मिलती हैं और उनकी बातों में जनता को न केवल भरोसा नजर आता है, बल्कि उनके चेहरों पर भविष्य की उम्मीद भी झलकती है।
समस्याओं पर सीधा संवाद, समाधान की ठोस योजना
उमा निगल्टिया सिर्फ वादे नहीं कर रहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की ठोस रूपरेखा के साथ मैदान में उतरी हैं। उनके प्रमुख चुनावी वादों में शामिल हैं:
- हर गांव तक पक्की सड़क और जल निकासी की व्यवस्था
- हर घर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता
- लावारिस पशुओं के लिए गौ-आश्रय स्थल की स्थापना
- महिला सशक्तिकरण के लिए ग्राम महिला शक्ति समूह का गठन
- सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइटें
- युवाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग और नशा मुक्ति अभियान
“राजनीति सेवा है, सत्ता नहीं”
एक जनसभा में उमा निगल्टिया ने कहा “मेरे लिए राजनीति सिर्फ कुर्सी की बात नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है। मैं अपने क्षेत्र के हर गांव को मां का रूप मानती हूं और जब तक हर गांव में विकास की रोशनी नहीं पहुंचेगी, मैं चैन से नहीं बैठूंगी।” उनकी यह भावना क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को खास तौर पर गहराई से प्रभावित कर रही है।
महिलाएं बन रहीं चुनावी अभियान की अग्रणी शक्ति
इस बार चुनाव प्रचार में गांव की महिलाएं स्वयं आगे आकर प्रचार में भाग ले रही हैं। ईसाई नगर की कमला देवी कहती हैं:
“पहली बार कोई प्रत्याशी हमारी चौपाल में बैठकर हमारी समस्या सुन रहा है। उमा दीदी की आंखों में हमें अपना भविष्य दिखता है।”
जनता बन रही प्रचारक
28 जुलाई को क्षेत्र में मतदान होना है, लेकिन इससे पहले ही जनभावनाएं एकतरफा समर्थन की ओर इशारा कर रही हैं। लोग न केवल उमा निगल्टिया को वोट देने का संकल्प कर चुके हैं, बल्कि खुद उनके प्रचारक भी बन गए हैं। रामड़ी आनसिंह क्षेत्र में उगता सूरज अब सिर्फ चुनाव चिन्ह नहीं, बल्कि ग्रामीण बदलाव और जनआशाओं का प्रतीक बन चुका है।












