UK GOVT JOB: 587 नए पदों के लिए निकली भर्ती, इस दिन से आवेदन शुरू

Uttarakhand Job: राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 587 नए नर्सिंग अधिकारी मिलेंगे। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 27 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया, सरकार आम लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए न सिर्फ आधुनिक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराने के साथ खाली पदों को भर रही है। बीते एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत 287 चिकित्सकों व 180 एएनएम के पदों पर चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।




















