UGC NET Result 2024: यहां चेक करें यूजीसी नेट रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट जून 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह परीक्षा करवाई थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, वे अपना रिजल्ट यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि एनटीए ने 11 सितंबर को इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी की थी जिसके बाद परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स को 14 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था। जिन उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई अब उनके ऑब्जेक्शन के आधार पर एनटीए फाइनल आंसर की तैयार करेगा यह परीक्षा NTA की ओर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होती है। इसमें दो पेपर होते हैं और दोनों में ही बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा यह तय करती है कि आप भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के पदों के लिए योग्य हैं या नहीं।
यूजीसी नेट एग्जाम के पिछले पैटर्न को देखा जाए तो प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद करीब एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी हो जाएगा। पिछले पैटर्न के अनुसार तो एनटीए अब किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि एनटीए ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि पेपर लीक विवाद के बीच स्थगित कर दिया गया था। बाद में यह परीक्षा अगस्त में आयोजित कराई गई। अगस्त में यूजीसी नेट परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और सितंबर महीने में 2, 3, 4 और 5 सितंबर 2024 को सीबीटी मोड में आयोजित हुई।