उदयपुर:अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन ने लगाया विज्ञान जागरूकता मेला, छात्रों ने प्रस्तुत किये मॉडल…

Udaipur News: अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन ने राजस्थान के उदयपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय महाराज की खेड़ी में डॉ. डीएस कोठारी शोध शिक्षा संस्थान उदयपुर ने एकदिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भौतिकी व जीव विज्ञान से संबंधित मॉडलों को प्रस्तुत किया गया, जिसमें पाश्र्व शिफ्ट, एक वस्तु 11छवि, स्थितिज ऊर्जा का गतिज ऊर्जा में रूपांतरण, युग्मित पेंडुलम, अनुनाद आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मेंं 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज एकदिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया गया।् जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

इस मौके पर कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हेमंत मेनारिया विज्ञान अध्यापक अस्वनी आमेटा, सूरज गुज्जर, बाफऩा बीएच फ़ाउंडर मेवाड़ पॉलिटेक्स लिमिटेड आर के चतुर ट्रस्टी कोठारी संस्थान प्रोफेसर महीप भटनागर, राजीव बापना, अनुष्का अकादमी करण सामोता स्थापना ट्रस्टी कोठारी संस्थान दीपक तलेसरा प्रिन्सिपल घनोली स्कूल एससींके वेद कोठारी संस्थान सरपंच कैलाश डांगी अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से एरिया हेड हिमांशु शर्मा, कमल सिंह बिष्ट आईएमटी, विकास स्वामी व शुभम बरग, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।