उड़ता उत्तराखंड: गली-गली फैला नशे का काला कारोबार, फेमस हरियाणवी मॉडल समेत दो गिरफ्तार
Pahad Prabat News Dehradun: उत्तराखंड मेें लगातार नशे का कारोबार फैल रहा है। ऐसे हर दिन नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछेे भेजा जा रहा है। तस्करी में कई बड़ेे नाम भी साामने आते है। अब देेहरादूून में पुलिस ने एक हरियाणवी महिला मॉडल समेत दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकेे बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यहां पुलिस टीम ने प्रवीण राणा निवासी शाहपुर थाना देहात जनपद सहारनपुर उत्तर यूपी हाल निवासी फ्लैट नंबर 5 सी, एमडीडी, कॉलोनी निकट आई एसबीटी थाना पटेलनगर और शिवानी यादव निवासी फ्लैट नंबर 5 सी एमडीडी, कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेलनगर को 12 ग्राम स्मैक और तस्क री के लिए प्रयोग की जा रही कार सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस भी चौक गई। वह स्मैक मिर्जापुर से लेकर आए हैं।
पकड़े गये दोनों लोगों में प्रवीण बागों की ठेकेदारी करता है, जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडलिंग करती है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तस्करों के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है। पुलिस जांच में आया कि युवती हरियाणवी मॉडल है वह देहरादून में अपनी मां के पास रहती है, जिसके अनेक एलबम यू ट्यूब पर अपलोड हैं। हरियाणवी मॉडल शिवानी यादव करीब आठ साल से बाग ठेकेदार प्रवीण राणा को जानती है।
मॉडल शिवानी पहले कभी -कभी स्मैक का सेवन करती थी। इससे पहले हरियाणा में माडलिंग से पैसे कमाये। पिछले लॉकडाउन में बंद हो जाने से उसने लगातार स्मैक का सेवन करना शुरू कर दिया। काम धंधा न होने के कारण उसने स्मैक पीने के आदी बाग ठेकेदार प्रवीण के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का काम शुरू कर दिया। इसकेे बाद सहारनपुर यूपी के मिर्जापुर से स्मैक लेकर आए थे और विकासनगर क्षेत्र में बेचने आए थे, लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए।