सोमेश्वर: इंस्टाग्राम के आशिक को पंजाब से उठा लाई पुलिस, महिला को इश्क में फंसाकर कर रहा था ब्लैकमेल

खबर शेयर करें

Someshwar News:सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा थाना सोमेश्वर में दी गई तहरीर के अनुसार, इंस्टाग्राम पर “आनंद सिंह” नाम के व्यक्ति ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर मानसिक व आर्थिक शोषण करना शुरू कर दिया।

महिला ने बताया कि यह सिलसिला वर्ष 2023 में शुरू हुआ था। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत की, फिर मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप और फोन पर संपर्क बनाए रखा। जब महिला के पति को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने उसका सिम कार्ड अपने पास रख लिया, लेकिन आरोपी महिला के दूसरे नंबर से संपर्क करता रहा।

Ad

एक दिन आरोपी ने महिला से ओटीपी मांगा और जैसे ही उसने नंबर साझा किया, आरोपी ने उसका व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। आरोपी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजने की मांग करने लगा। इनकार करने पर उसने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पहाड़ के कमल ने स्वरोजगार से किया कमाल, सेब-कीवी की खेती से पेश की मिसाल

डर के कारण महिला ने उसकी बात मान ली। इसके बाद वह गूगल पे के जरिए पैसे मांगने लगा। महिला अब तक करीब 10 हजार रुपये भेज चुकी थी, लेकिन आरोपी अब एक लाख रुपये की मांग करने लगा और बच्चों के अपहरण की धमकी भी देने लगा। होली के समय आरोपी ने महिला का वीडियो वायरल कर दिया और अब भी उसे और उसके परिवार को धमका रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उपभोक्ताओं को बिजली का झटका, 5% से अधिक बढ़े बिजली के दाम

पीड़िता की तहरीर पर थाना सोमेश्वर में आनंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोमेश्वर पुलिस टीम ने सर्विलांस की सहायता से आरोपी की खोजबीन शुरू की और 10 अप्रैल 2025 को पंजाब के संगरुर स्थित पैरामिड क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी आनंद सिंह नेगी को गिरफ्तार कर लिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।