हल्द्वानी: श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव व बसंतोत्सव पर्व पर भक्तिमय हुआ वातावरण

खबर शेयर करें

Haldwani News: श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर के वार्षिकोत्सव एवं बसंतोत्सव के पावन पर्व पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत भव्य रूप से हुई। शुभारंभ तीन बार संगीतमय श्री हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तगण भक्ति संगीत में लीन होकर भगवान महादेव एवं हनुमान जी की आराधना में तल्लीन दिखे। इस दौरान प्रवचन, भजन संध्या के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: बजट में सरकार ने बनाया प्लान, नहीं खाने पड़ेंगे महंगे आलू-प्याज

मंदिर के मंहत पुष्कर चन्द्र भट्ट शास्त्री एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक पं0 प्रमोद भट्ट ने बताया कि मंदिर के वार्षिकोत्सव तथा बसन्तोत्सव के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ तीन बार संगीतमय श्री हनुमान चालीस के पाठ से किया गया। कल रविवार को प्रातःकाल से भव्य पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रातः 8 बजे कर्णभेद व यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पूर्णाहुति के पश्चात दिन में 12 बजे से श्री रामलीला मैदान में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक बटुकों के विधि-विधान के साथ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया जायेगा। मंदिर मंहत शास्त्री पुष्कर चन्द्र भट्ट ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।