टिहरी:(बड़ी खबर)-ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत, कई घायल

टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया, जब कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक जाजल और फकोट के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में अब तक करीब 15 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जबकि कई श्रद्धालुओं के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर कांवड़ लेकर रवाना हुए थे। पहाड़ी रास्ते में अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपदा राहत बल (SDRF) को सूचना दी।

बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



















