हल्द्वानी: स्मार्ट मीटर और बिजली दरों में बढ़ोतरी पर सुराज सेवा दल का प्रदर्शन

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज बुद्ध पार्क तिकोनिया में सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर और बढ़ती बिजली दरों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव का पुतला दहन कर नीतियों के खिलाफ आक्रोश जताया।

सुराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि यूपीसीएल में भ्रष्टाचार चरम पर है और इसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। लगातार बढ़ती बिजली दरें जनता पर भारी पड़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग के निजीकरण की शुरुआत है और एमडी यूपीसीएल जनता को गुमराह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी, पूर्व प्रधान की मौत, पांच घायल

उन्होंने कहा कि ऊर्जा सचिव इन मीटरों को प्रीपेड स्मार्ट मीटर बता रहे हैं, जबकि एमडी अनिल यादव का कहना है कि ऐसी कोई योजना नहीं है। पहले जबरन स्मार्ट मीटर लगवाएगी और फिर ऊर्जा विभाग का निजीकरण कर इसे प्राइवेट कंपनियों के हाथों सौंप देगी। इसके बाद पोस्टपेड सिस्टम लागू कर बिजली दरों को और अधिक बढ़ा दिया जाएगा, जिससे मध्यम वर्ग और गरीब जनता का शोषण होगा।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: स्व. मोहित अधिकारी मैमो. टूर्नामेंट, देहरादून ने हल्द्वानी को 7-1 से हराया

विशाल शर्मा ने कहा कि यदि मीटर बदलने की जरूरत है तो इसकी शुरुआत पहले कारखानों और उद्योगपतियों के घरों से होनी चाहिए, न कि आम जनता से। उन्होंने चेतावनी दी कि सुराज सेवा दल इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

इस दौरान प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष डी.के. भट्ट, मंडल उपाध्यक्ष अमित चौहान, शशि सिंह, अंग्रेज सिंह, विजय पाठक, नितिन कोहली, कुमाऊं महिला प्रभारी सुनीता भट्ट, पवन बिष्ट, गणेश रावत, कमल धामी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।