हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने मुख्यमंत्री उद्ययीमान योजना में दिखाया दम, छात्रवृत्ति के लिए चयनित

Haldwani News: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल, हल्द्वानी के प्रतिभावान छात्रों ने मुख्यमंत्री उद्ययीमान उन्नयन योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। बालक वर्ग में कक्षा 3 के छात्र तन्मय पांडे और आराध्या सिंह धामी, कक्षा 6 के रोहित बिष्ट तथा बालिका वर्ग में कक्षा 3 की सिद्धि बिष्ट, कक्षा 5 की यशिका कुल्याल और 14 से 17 आयु वर्ग में कक्षा 10 की छात्रा कशिश उपाध्याय का जिला स्तर पर चयन हुआ है।
इन विद्यार्थियों का चयन मुख्यमंत्री उद्ययीमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक चयनित छात्र को प्रतिमाह ₹1500 की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
