Govt Job: फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, 30 नवंबर तक करें आवदेन…

खबर शेयर करें

PSC FSO Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन से पूर्व उम्मीदवार एक बार अधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

RPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर फिलहाल आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुआ है। आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 होगी। 30 नवंबर 2022 ही आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट होगी।

Ad

योग्यता

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक करें।

इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी, जब आप आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे। आवेदन शुल्क जनरल केटेगरी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों 350 रुपये देने होंगे। वहीं ओबीसी और बीसी वर्ग को 250 रुपये और एससी, एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रुपये रखी गई है।

ऐसे करें अप्लाई

– आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
– यहां वेबसाइट पर होमपेज पर करियर के सेक्शन में जाएं और यहां Rajasthan Food Safety Officer FSO Recruitment 2022 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
– अगले पेज पर मांगी गई जानकारी को भरकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
– अब उम्मीदवार अगले चरण में एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करें।
– इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट जरूर ले लें। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।