राज्य स्थापना दिवस: यात्रियों को दो दिन झेलनी पड़ सकती है परेशानी, कुमाऊं से 120 बसें जाएंगी देहरादून

देहरादून। राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह को लेकर राजधानी देहरादून में आठ और नौ नवंबर को भव्य रैली कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इस मौके पर राज्यभर से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परिवहन निगम से 400 बसें मांगी गई हैं।
रोडवेज के जीएम क्रांति सिंह ने प्रदेश के सभी डिपो के एआरएम को बसें उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार कुमाऊं क्षेत्र से कुल 120 बसें भेजी जाएंगी — काठगोदाम डिपो से 30, हल्द्वानी से 35, रुद्रपुर से 40 और काशीपुर डिपो से 15 बसें देहरादून भेजी जाएंगी।
पहले से ही बसों की कमी से जूझ रहे परिवहन निगम के इस निर्णय के चलते आम यात्रियों को आठ और नौ नवंबर को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। निगम प्रबंधन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

















