सोमेश्वरः इस बार लोद में लगेगा भव्य स्याल्दे बिखौति मेला, ये लोक कलाकार मचायेंगे धूम…

खबर शेयर करें

Someshwar News: सोमेश्वर घाटी के लोद में हर वर्ष लगने वाला स्याल्दे बिखौति मेला इस बार भव्य रूप में मनाया जायेगा। क्षेत्र के युवाओं द्वारा पहली बार स्याल्दे बिखौति मेले को भव्य बनाने की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। मेले को खास बनाने के लिए क्षेत्रीय कलाकारों के अलावा अन्य कलाकारों और बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेंगी। पहली बार भव्य होने जा रहे लोद मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।आगे पढ़िए


बैठक में प्रतिभाग करते लोद घाटी के क्षेत्रीय युवा।

इससे पहले क्षे़त्रीय युवाओं ने एक बैठक कर लोद में लगने वाले स्याल्दे बिखौति मेले को भव्य रूप देने पर विचार-विमर्श किया। जिसमें सभी की सहमति बनी। जिसके बाद आगामी 15 और 16 अपै्रल को मेले को मनाने की रूप रेखा तय की गई। मेले को खास बनाने के लिए क्षेत्र के स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही लोकगायिका माया उपाध्याय, रूचि आर्य और लोकगायक विनोद आर्य अपने गीतों से मेले को खास बनाने का कार्य करेंगे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ जनसभाओं से मांगा जनता से समर्थन

पहली बार आयोजित होने जा रहे स्याल्दे बिखौति मेले में पहले दिन युवा गायिका रूचि आर्य और गायक विनोद आर्य अपनी प्रस्तुति देंगे जबकि दूसरे दिन लोकगायिका माया उपाध्याय व अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर लोद घाटी सांस्कृतिक मंच ने पूरी तैयारियां कर ली हैै। विगत कई वर्षों से लगने वाले स्याल्दे बिखौति मेले को इस बार ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। जिसमें क्षेत्र के सभी युवा और बुजुर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।