सोमेश्वरः इस बार लोद में लगेगा भव्य स्याल्दे बिखौति मेला, ये लोक कलाकार मचायेंगे धूम…
Someshwar News: सोमेश्वर घाटी के लोद में हर वर्ष लगने वाला स्याल्दे बिखौति मेला इस बार भव्य रूप में मनाया जायेगा। क्षेत्र के युवाओं द्वारा पहली बार स्याल्दे बिखौति मेले को भव्य बनाने की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। मेले को खास बनाने के लिए क्षेत्रीय कलाकारों के अलावा अन्य कलाकारों और बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेंगी। पहली बार भव्य होने जा रहे लोद मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।आगे पढ़िए…
इससे पहले क्षे़त्रीय युवाओं ने एक बैठक कर लोद में लगने वाले स्याल्दे बिखौति मेले को भव्य रूप देने पर विचार-विमर्श किया। जिसमें सभी की सहमति बनी। जिसके बाद आगामी 15 और 16 अपै्रल को मेले को मनाने की रूप रेखा तय की गई। मेले को खास बनाने के लिए क्षेत्र के स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही लोकगायिका माया उपाध्याय, रूचि आर्य और लोकगायक विनोद आर्य अपने गीतों से मेले को खास बनाने का कार्य करेंगे। आगे पढ़िए
पहली बार आयोजित होने जा रहे स्याल्दे बिखौति मेले में पहले दिन युवा गायिका रूचि आर्य और गायक विनोद आर्य अपनी प्रस्तुति देंगे जबकि दूसरे दिन लोकगायिका माया उपाध्याय व अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर लोद घाटी सांस्कृतिक मंच ने पूरी तैयारियां कर ली हैै। विगत कई वर्षों से लगने वाले स्याल्दे बिखौति मेले को इस बार ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। जिसमें क्षेत्र के सभी युवा और बुजुर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।