सोमेश्वर: आप प्रत्याशी हरीश आर्य ने झोंकी पूरी ताकत, पलायन, अस्पताल और स्कूलों को देखकर वोट करें सोमेश्वर के लोग…

खबर शेयर करें

SOMESHWAR NEWS: मतदान की तिथि नजदीक आने के बाद आम आदमी पार्टी ने सोमेश्वर विधानसभा में अपने प्रचार की गति तेज कर दी है। सोमेश्वर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरीश आर्य लगातार जनसंपर्क कर रहे है। उन्होंने बताया कि सोमेश्वर क्षेत्र की जनता का उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है। वह लोगों को अपने पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दे रहे है। रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरीश आर्य ने लद्यूड़ा, दियारी समेत कई गांव में भ्रमण कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट मांगें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम चुनाव: सर्द मौसम में डोर टू डोर चली ललित, दीपक और सुमित की तिकड़ी

इस अवसर पर आप प्रत्याशी हरीश आर्य ने लोगों से कहा कि 21 सालों से भाजपा-कांग्रेस उत्तराखंड को लूटते आयी है। आज पहाड़ विकास के लिए तरस रहा है। नेता करोड़पति और अरबपति बन चुके है लेकिन राज्य बनने के बाद जनता की हालत बदत्तर होती जा रही है। पहाड़ों से युवा लगातार पलायन कर रहा है। आज गांव के गांव खाली हो चुके है। आजादी के इतने सालों बाद भी आज पहाड़ के गांव, बिजली, पानी, सडक़ और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा सोमेश्वर के एकमात्र अस्पताल पर राजनीति कर रही है। जहां कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां से मरीज को अल्मोड़ा रैफर कर दिया जाता है, अल्मोड़ा से हल्द्वानी। इसके बाद हल्द्वानी से बरेली। जहां से गरीब आदमी या तो मुर्दा घर पहुंचा है या लूटकर। सोमेश्वर की जनता को सिर्फ छला गया है। चुनाव जीतते ही यहां के विधायक देहरादून बैठ जाते है। जनता इनके कार्यालयों के चक्कर काटते रहती है।

आप प्रत्याशी हरीश आर्य ने कहा कि इस बार अगर आप मतदान करने जा रहे है तो एक बार अपने बच्चों का भविष्य देखकर वोट करें। अपने क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक़ और अस्पताल के हालत देखकर वोट करें। पूरे उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर चल रही है। ऐसे में पहाड़ की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले 14 फरवरी को झाड़ू वाले चुनाव निशान का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाये।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।