सोमेश्वर:कुंदन भंडारी का जनसंपर्क अभियान तेज़, सुपाकोट, निरई, सिमखोला और ओलियागाँव में मांगे वोट

सोमेश्वर। आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी कुंदन भंडारी जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत क्षेत्र के सक्रिय प्रत्याशी नेरविवार को ग्राम सभाओं सुपाकोट, निरई, सिमखोला और ओलियागाँव का दौरा किया। गांव-गांव, घर-घर दस्तक देकर उन्होंने जनता से मुलाकात की और समर्थन की अपील की।
प्रत्याशी ने ग्रामीणों, विशेषकर बुजुर्गों, माताओं और नौजवानों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा, आपका आशीर्वाद और सहयोग ही मेरी ताकत है। मैंने हमेशा जनभावनाओं का सम्मान किया है और आगे भी पूरी निष्ठा से आपके हितों के लिए कार्य करता रहूंगा। यह चुनाव जनसेवा का माध्यम है, न कि सत्ता का रास्ता।

ग्रामीणों ने भी प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याएं साझा कीं, जिनमें पेयजल संकट, सड़कों की खराब हालत और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी प्रमुख रहीं। प्रत्याशी ने हर संभव समाधान का भरोसा दिलाया और कहा कि वे क्षेत्र में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गांव की महिलाओं और युवाओं ने भी चुनाव चिन्ह के पक्ष में समर्थन जताया। दौरे के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय बुजुर्गों ने प्रत्याशी को आशीर्वाद दिया और विश्वास जताया कि इस बार बदलाव निश्चित है। इस जनसंपर्क अभियान ने प्रत्याशी के पक्ष में एक सकारात्मक माहौल तैयार किया है और ग्रामीण इलाकों में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं।