सोमेश्वर:(बड़ी खबर)-कांग्रेस ने कुंदन भंडारी को बनाया डिगरा से जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। कांग्रेस पार्टी ने आगामी जिला पंचायत चुनाव के लिए तैयारियों को तेज करते हुए सोमेश्वर के डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र से कुंदन सिंह भंडारी को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस के इस फैसले के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है और क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं।

कुंदन भंडारी लंबे समय से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। वह वर्तमान में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं प्रदेश और जिला कांग्रेस नेतृत्व का हृदय से धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि सेवा और समर्पण की भावना से जनसेवक के रूप में कार्य करूँगा।

Ad

भंडारी ने बताया कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वर्षों से क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं के रोजगार और वृद्धजन सहयोग जैसे कई मुद्दों पर कार्य किया है। उनकी सक्रियता और जमीनी जुड़ाव को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर जनता के बीच उतारा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: नैनीताल दुग्ध संघ से सेवानिवृत्त हुए हरीश आर्या

उन्होंने कहा, मैं अपने क्षेत्र की जनता से अपील करता हूँ कि मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। यह चुनाव मेरे लिए सिर्फ एक राजनीतिक अवसर नहीं, बल्कि अपने लोगों की सेवा का संकल्प है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: महेंद्र भट्ट निर्विरोध दूसरी बार बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

कुंदन भंडारी का मानना है कि क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस पार्टी ही वह विकल्प है जो जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र की जनता उन्हें भरपूर समर्थन देगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान पर शराब लेने पहुंचे SDM, खुल गया ओवररेटिंग का खेल

उल्लेखनीय है कि डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र में इस बार मुकाबला कड़ा रहने की संभावना है। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कुंदन भंडारी का नाम सामने आने के बाद स्थानीय राजनीति में नई हलचल देखी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।