सोमेश्वर। उत्तरौड़ा-घुड़दौड़ा में जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं को दी स्वास्थ्य व योजनाओं की जानकारी

खबर शेयर करें

सोमेश्वर। ग्राम उत्तरौड़ा-घुड़दौड़ा के बारातघर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाए जा रहे साप्ताहिक स्तनपान दिवस के तहत आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में गांव की गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और अन्य महिलाओं को शिशु को स्तनपान कराने के सही तरीकों और इससे जुड़ी स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही, महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना, अनाथ बालिकाओं व आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत शिक्षा सहायता जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर सुपरवाइजर दमयंती धर्मशक्तू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि मौजूद रहीं। कार्यक्रम में गांव की गीता, बीना, निर्मला, सरिता आर्या, सुमन आर्या, बबीता आर्या, गीता देवी, माया आर्या, पूजा आर्या, कविता, पुष्पा, पाना देवी, नंदी देवी, पुष्पा देवी, हेमंत कुमार, खुशबू आर्या, सावित्री, प्रेमा आर्या, आशा देवी, संगीता, कोमल और ललित कुमार ने भी भागीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वरः कुंदन भंडारी ने जीत के बाद निकाली आभार रैली, बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।