भीमताल में अवैध संतरा और माल्टा के साथ सोबन नेगी गिरफ्तार

भीमताल। थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।
थाना भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत सलड़ी चौकी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोवन सिंह नेगी पुत्र स्व. पान सिंह नेगी निवासी ग्राम अमिया, पोस्ट अमृतपुर, थाना भीमताल, नैनीताल (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी वाहन संख्या UK04AE-0869 (स्कूटी) से 96 ट्रेटा पैक देशी शराब (माल्टा और संतरा मार्का) का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है।




