हल्द्वानी: घर में खड़ी स्कूटी में घुसा सांप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

हल्द्वानी। शहर के कपिल विहार, पन चक्की चौराहे क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में खड़ी स्कूटी के भीतर अचानक एक सांप घुस गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार को घर के मालिक ने जैसे ही यह दृश्य देखा तो वह घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम अपने साथ एक सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ को भी लाई। काफी मशक्कत के बाद स्कूटी में छिपे सांप को बाहर निकाला गया। विशेषज्ञ ने बताया कि यह सांप ‘धांमस’ प्रजाति का था, जो जहरीला नहीं होता है और अक्सर घरों, खेतों या वाहन जैसी जगहों में घुस जाता है।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि सांप जहरीला नहीं था, लेकिन घटना ने उन्हें डरा जरूर दिया। लोगों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की और साथ ही यह अपील भी की कि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। वन विभाग ने भी नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं सांप दिखाई दे तो तुरंत विभाग से संपर्क करें ताकि सुरक्षित तरीके से उसे पकड़ा जा सके।