हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Haldwani News: आज गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति देकर छात्र- छात्राओं ने वातावरण में भक्तिमय, रस घोल दिया। भगवान श्रीकृष्ण की श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं की सुंदर झांकी दिखाई गई, विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों के अन्तर्गत नाटक, नृत्यू व भाषणों के द्वारा प्रभु श्रीकृष्ण के मनमोहक रुपों के दर्शन कराए गए। विद्यालय निदेशक सुंदर सुंदर सिंह सिंह बोरा ने छात्र-छात्राओं भगवान श्रीकृष्ण दवारा दिए गए उपदेशों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं से उनका अनुसरण करने को कहा।