हल्द्वानी: गौलापार महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

खबर शेयर करें

Haldwani News: जकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अर्जुन बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खेड़ा, निखिल सुनाल उपमंत्री शिक्षक अभिभावक संघ, अभिजीत सिंह बिष्ट, उदित भट्ट और बहादुर सिंह बिष्ट मंत्री शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-11 अप्रैल तक ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना

कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और लक्ष्य गीत से की गई, जिससे सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत किया गया। एनएसएस की पांचों इकाइयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही ग्राम किशनपुर चौराहा में स्वच्छता अभियान, भाषण, स्वरचित कविता, उत्तराखंड लोकगीत और पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की गईं।

Ad

महाविद्यालय के प्राचार्य ने एनएसएस स्वयंसेवियों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए शिविर के सफल संचालन के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि अर्जुन बिष्ट और भट्ट ने अपने संबोधन में समाज के प्रति स्वयंसेवियों के कर्तव्यों और सामाजिक चेतना पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में "समूह ग" के पदों पर बंपर भर्ती

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि सहायक कार्यक्रम अधिकारी गौरव जोशी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण जोशी ने स्वयंसेवियों को शिविर से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी नरेंद्र सिंह मर्तोलिया और अशोक कुमार ने भी कार्यक्रम की व्यवस्था और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।