हल्द्वानी: दुकान पर शराब लेने पहुंचे SDM, खुल गया ओवररेटिंग का खेल

भीमताल: भीमताल क्षेत्र में शराब की ओवर रेटिंग की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने भीमताल स्थित शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने दुकान से शराब का आधा लिया जिसमें शॉपकीपर ने ओवरराइटिंग के रुपए बताएं जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शराब के ऊपर रेटिंग पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य वसूले जाने की शिकायत को सही पाया गया। एसडीएम ने बताया कि दुकान पर स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया, साथ ही उपभोक्ताओं से स्वाइप मशीन के माध्यम से अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा था, जो नियमों के विरुद्ध है। मौके पर ही संबंधित कर्मियों से जवाब-तलब किया गया और पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित की जा रही है। एसडीएम ने आबकारी विभाग को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं से MRP से अधिक मूल्य वसूलना कानूनन अपराध है और भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।
