संन्यास: विराट ने टेस्ट को कहा अलविदा, पोस्ट में “269 signing off” लिखा,

Cricket news: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। यह खबर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल तोड़ने वाली है, क्योंकि कोहली ने पिछले 14 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अपनी मेहनत, जुनून और उत्कृष्टता से करोड़ों फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं और यह सफर उनके लिए बेहद खास रहा है।
विराट कोहली का टेस्ट करियर जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में शुरू हुआ था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जनवरी 2025 में खेला गया, जिसमें वे पहली पारी में 17 और दूसरी में 6 रन ही बना सके। इस तरह उनके टेस्ट करियर का अंत अपेक्षाकृत शांत रहा, लेकिन उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

कोहली ने अपने पोस्ट में भावुक होकर लिखा कि सफेद कपड़ों में खेलना उनके लिए बहुत ही निजी अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि यह फॉर्मेट उन्हें जीवन के ऐसे सबक सिखा गया, जिन्हें वे हमेशा याद रखेंगे। कोहली ने कहा, “मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।” उन्होंने खेल, साथी खिलाड़ियों और फैंस के प्रति आभार जताया और कहा कि वे अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए याद रखेंगे।
कोहली के संन्यास की घोषणा ऐसे समय आई है जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रही थी। चयनकर्ता चाहते थे कि वे इंग्लैंड दौरे पर जाएं, लेकिन कोहली ने अचानक यह फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। इससे पहले, रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिससे भारतीय टेस्ट टीम के लिए नया नेतृत्व और अनुभव की कमी की चुनौती खड़ी हो गई है।
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों के आंकड़े के करीब थे, लेकिन वे इस माइलस्टोन से कुछ रन दूर रह गए। इसके बावजूद, उनका रिकॉर्ड और मैदान पर उनकी आक्रामकता हमेशा याद की जाएगी।
कोहली की कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज कीं। उनकी नेतृत्व क्षमता और फिटनेस के प्रति समर्पण ने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को एक अलग पहचान दिलाई और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और दिग्गज क्रिकेटरों ने कोहली को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। कोहली ने अपने पोस्ट में “269 signing off” लिखा, जो उनका टेस्ट कैप नंबर है। यह संदेश उनके टेस्ट करियर के भावनात्मक अंत का प्रतीक बन गया।
अब विराट कोहली केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस करेंगे। उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम में एक युग का अंत हो गया है, लेकिन कोहली की विरासत और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।













