उत्तराखंड: पुलिस को सलाम, इंग्लैंड में मिला चम्पावत में खोया मोबाइल

Champawat News: चम्पावत जिले के पाटन थाना क्षेत्र में रहने वाले कमल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ने 15 मई 2025 को अपना Vivo Y16 मोबाइल फोन खोने की सूचना थाने में दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद चम्पावत पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू की।
सीईआईआर पोर्टल की मदद से पुलिस को पता चला कि यह गुमशुदा मोबाइल इंग्लैंड में एक्टिव हुआ है। इसके बाद पुलिस ने फोन के वर्तमान उपयोगकर्ता मोहित कालरा से संपर्क कर विधिक वार्ता की। पुलिस की पहल पर मोहित कालरा ने मोबाइल फोन को कोरियर के माध्यम से भारत भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देशों पर थाना पाटी पुलिस ने यह मोबाइल इंग्लैंड से बरामद कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। 21 नवंबर 2025 को फोन को मूल स्वामी कमल सिंह की पत्नी दीपा बोहरा के सुपुर्द कर दिया गया।
अपने खोए हुए फोन को वापस पाकर कमल सिंह और उनके परिजनों ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा चम्पावत पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया। यह बरामदगी चम्पावत पुलिस के कर्तव्यनिष्ठा, तत्परता और जनविश्वास को दर्शाती है।


























