उत्तराखंड: पुलिस को सलाम, इंग्लैंड में मिला चम्पावत में खोया मोबाइल

खबर शेयर करें

Champawat News: चम्पावत जिले के पाटन थाना क्षेत्र में रहने वाले कमल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ने 15 मई 2025 को अपना Vivo Y16 मोबाइल फोन खोने की सूचना थाने में दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद चम्पावत पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू की।

सीईआईआर पोर्टल की मदद से पुलिस को पता चला कि यह गुमशुदा मोबाइल इंग्लैंड में एक्टिव हुआ है। इसके बाद पुलिस ने फोन के वर्तमान उपयोगकर्ता मोहित कालरा से संपर्क कर विधिक वार्ता की। पुलिस की पहल पर मोहित कालरा ने मोबाइल फोन को कोरियर के माध्यम से भारत भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देशों पर थाना पाटी पुलिस ने यह मोबाइल इंग्लैंड से बरामद कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। 21 नवंबर 2025 को फोन को मूल स्वामी कमल सिंह की पत्नी दीपा बोहरा के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 12 जनवरी से शुरू होगा अभिलेख सत्यापन

अपने खोए हुए फोन को वापस पाकर कमल सिंह और उनके परिजनों ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा चम्पावत पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया। यह बरामदगी चम्पावत पुलिस के कर्तव्यनिष्ठा, तत्परता और जनविश्वास को दर्शाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।