हल्द्वानी: जीजा की जमीन पर साले का खेल, फर्जी एग्रीमेंट कर हड़पे 14 लाख

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी में रिश्तों को दागदार करने वाला एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक शातिर साले ने अपने ही जीजा की जमीन का सौदा कर लाखों रुपये ठग लिए। मामला तब खुला जब जमीन के असली मालिक यानी जीजा ने बिना पूरी रकम के बैनामा करने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: डीपीएस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन

कैसे रचा साले ने ठगी का खेल?
डहरिया इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के दलीप सिंह ने कुसुमखेड़ा निवासी वशिष्ठ भारद्वाज को हल्दूचौड़ में करीब 4900 वर्ग फुट जमीन दिखाई। सौदा 1140 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से पक्का हुआ। वशिष्ठ ने एडवांस में 8 लाख बैंक खाते में और 6 लाख नकद दलीप को थमा दिए।

जब खुली पोल तो उड़े होश
जमीन के कागज मांगने पर दलीप बार-बार बहाने बनाता रहा। कुछ समय बाद उसने खुलासा किया कि यह जमीन उसके जीजा प्रकाश पांडेय की है। लेकिन जीजा से बात करने के नाम पर टालमटोल जारी रहा। जून 2023 में दीपा पांडेय के नाम से एक एग्रीमेंट थमा दिया, लेकिन ये दस्तावेज भी फर्जी निकला। न तो जमीन मिली और न ही रकम वापस। जब 19 महीने बीतने के बाद भी पैसा नहीं मिला तो वशिष्ठ ने पुलिस से शिकायत कर दी। कोतवाली पुलिस ने दलीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सरकारी अस्पतालों में चतुर्थ श्रेणी के 1300 पदों पर भर्ती जल्द, देखिए जिलेवार रिक्त पद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।