SA vs Nz: रोते-रोते लौटे डेविड मिलर, लाहौर में लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी

खबर शेयर करें

South Africa vs New Zealand : नया दिन, नया आईसीसी टूर्नामेंट, नया नॉकआउट मैच… लेकिन नतीजा वही पुराना! साउथ अफ्रीकी टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में चोक कर गई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने उसे 26 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। लाहौर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (362 रन) खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के सारे बड़े बल्लेबाज फ्लॉप रहे, लेकिन डेविड मिलर ने अकेले मोर्चा संभाला। उन्होंने 67 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कलसिया नाला पहुंचे एसडीएम, सिंचाई विभाग को दिये ये निर्देश

मिलर की जुझारू पारी बेकार

मिलर ने 46 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और आखिरी ओवर में जैमीसन की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाकर शतक पूरा किया। लेकिन इस शतक का कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि उसी के साथ साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया। शतक के बाद मिलर ने बेमन से बैट को हवा में झुलाया। ऐसा लगा जैसे वो इसे अपने बच्चे को समर्पित कर रहे हों। हेलमेट उतारते ही उनकी आंखों में आंसू और चेहरे पर गहरा दर्द नजर आ रहा था।

Ad

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक 

67 गेंदें – डेविड मिलर – बनाम न्यूजीलैंड – लाहौर – 2025
77 गेंदें – जोश इंगलिस – बनाम इंग्लैंड – लाहौर – 2025
77 गेंदें – वीरेंद्र सहवाग – बनाम इंग्लैंड – कोलंबो – 2002

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- आज इन जिलों में बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे उम्रदराज शतक लगाने वाले खिलाड़ी 

36 वर्ष और 110 दिन – विराट कोहली – बनाम पाकिस्तान – दुबई – 2025

35 वर्ष और 268 दिन – डेविड मिलर – बनाम न्यूजीलैंड – लाहौर – 2025 

35 वर्ष और 229 दिन – कुमार संगकारा – बनाम इंग्लैंड – साउथेम्प्टन – 2013

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-फिर हटाया अतिक्रमण, यहां बुल्डोजर ले पहुंचा प्रशासन

34 वर्ष और 287 दिन – रिकी पोंटिंग – बनाम इंग्लैंड – सेंचुरियन – 2009

फिर दोहराया पुराना इतिहास

साउथ अफ्रीका के चोक करने का सिलसिला सालों से जारी है। 1999, 2015, 2024 और अब 2025… हर बार टीम जीत के करीब आकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत के सूर्यकुमार यादव के कैच ने अफ्रीका के पहले आईसीसी खिताब का सपना तोड़ दिया था। अब एक बार फिर साउथ अफ्रीका को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।