रुद्रपुर :दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, नंदलाल के पक्ष में मांंगें वोट…

खबर शेयर करें

RUDRAPUR NEWS: रुद्रपुर विधानसभा 66 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद के पक्ष में गुरुवार को दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला ने डोर-टू-डोर जाकर वोट मांगे। राखी बिड़ला ने वार्ड नंबर 6 जगतपुरा और वार्ड नंबर 39 आवास विकास में डोर टू डोर पहुंचकर रुद्रपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद के लिए वोट मांगें। इस दौरान राखी ने लोगों के बीच जाकर चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। उन्होंने लोगों से कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा। कांग्रेस और भाजपा से लोग दुखी है और दोनों को हटाने का मन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

आज बरसात के बाद कड़ाके की ठंड के बावजूद उन्होंने डोर-टू-डोर भ्रमण किया। उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी के गारंटियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 21 सालों से पहाड़ के लोगों को भाजपा-कांग्रेस के नेता छलते आये है। जनता के पास यही मौका है उन्हें जवाब देने का। राखी ने कहा कि आगामी 14 फरवरी को जनता के पास अपने 21 सालों के हिसाब चुकाने का मौका है। जिसका जवाब वह आम आदर्मी पार्टी के पक्ष में वोट कर दे सकते है। जिससे दिल्ली जैसे विकास कार्य उत्तराखंड में भी हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

इस मौके पर उनके साथ रुद्रपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद, विजय वर्मा, नित्रश सिंह, सूजल अधिकारी, धर्मेन्द्र सिंह, विजय शिकारी, किरण पांडे विश्वास, उषा दिवाकर, विजय दिवाकर, मनोज कालाकोटी, विद्या शर्मा, सुरेन्द्र गाबा, लाडी खैरा, जितेन्द्र धमेन्द्र, महेन्द्र, अमर वर्मा आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।