रुद्रपुर:(बड़ी खबर)-सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में थानाध्यक्ष समेत दो उपनिरीक्षक निलंबित, 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

खबर शेयर करें

रुद्रपुर: मृतक सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी पैगा से जुड़े आत्महत्या प्रकरण में घोर लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है।

एसएसपी के आदेश पर कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला एवं उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित/प्रचलित है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें मूल नियम-53 के अंतर्गत अर्द्ध औसत वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा पुलिस लाइन्स में रहना अनिवार्य किया गया है। जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान इस शर्त पर होगा कि संबंधित अधिकारी यह प्रमाणित करेंगे कि वे किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं।

मामले की गहन एवं विस्तृत प्रारंभिक जांच के लिए एसपी क्राइम एवं टीआरजी, ऊधमसिंहनगर को निर्देशित किया गया है। उन्हें निर्धारित समयसीमा में तथ्यात्मक और स्पष्ट जांच आख्या प्रस्तुत करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-मंडी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई में तैनात कुल 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन्स, रुद्रपुर में आमद करने के निर्देश दिए गए हैं। लाइन हाजिर किए गए कर्मियों में उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेखर बनकोटी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

लाइन हाजिर किए गए अधिकारी एवं कर्मचारी:

  1. उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार
  2. अ०उ०नि० सोमवीर सिंह
  3. मु०आरक्षी 154 ना०पु० शेखर बनकोटी
  4. आरक्षी 327 ना०पु० भूपेन्द्र सिंह
  5. आरक्षी 690 ना०पु० दिनेश तिवारी
  6. आरक्षी 501 ना०पु० सुरेश चन्द्र
  7. आरक्षी 392 ना०पु० योगेश चौधरी
  8. आरक्षी 60 ना०पु० राजेन्द्र गिरी
  9. आरक्षी 298 ना०पु० दीपक प्रसाद
  10. आरक्षी 159 ना०पु० संजय कुमार
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर विधायक सुमित से मिला प्रतिनिधिमंडल

एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।