काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ दरोगा और तकनीशियन रिश्वत मामले में गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Haldwani News: देहरादून से आई सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर भ्रष्टाचार के आरोप में आरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (दरोगा) हरीश और लालकुआं स्टेशन के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के तकनीशियन जसवीर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नहीं भरा बिल तो कटा बिजली कनेक्शन, 20 दिन से अंधेरे में नगर पंचायत भवन

जानकारी के अनुसार, दरोगा हरीश पर डंपर मालिक से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। यह रिश्वत डंपर मालिक को एक दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार न करने और वाहन जब्त न करने के बदले मांगी गई थी। शुरू में दरोगा ने दो लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 25 हजार रुपये पर सहमति बनी। तकनीशियन जसवीर की मध्यस्थता के बाद मामला 20 हजार रुपये में तय हुआ।

Ad

रविवार को सीबीआई की टीम तीन गाड़ियों से काठगोदाम पहुंची। दोपहर बाद तय योजना के अनुसार स्टेशन परिसर के गेस्ट हाउस के पास दोनों आरोपियों को बुलवाया गया, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों को पूछताछ के लिए देहरादून ले गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में "समूह ग" के पदों पर बंपर भर्ती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।