हल्द्वानी: ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल में मची गणतंत्र दिवस की धूम

Haldwani News: आज ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैंसोड़ा और प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने ध्वजारोहण करके की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण (हिंदी, अंग्रेजी और कुमाऊनी), कराटे प्रदर्शन जैसे विभिन्न माध्यमों से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें 👉 रूद्रपुर: सीएम धामी को सुपर शाबासी, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई


प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने अपने संबोधन में कहा, गणतंत्र दिवस हमें अनुशासन और नियमों के महत्व का एहसास कराता है। इन नियमों का ईमानदारी से पालन करना ही इस पर्व की सच्ची सार्थकता है। इस अवसर ने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का भाव जागृत किया।