अजब प्रेम की गजब कहानी: पब्जी खेलते-खेलते हुआ प्यार, घर से दो सगी बहनें हुई फरार, प्रेमी निकला नाबालिग

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND NEWS: आपने प्यार के कई किस्से सुनें होंगे लेकिन नये जमाने में प्यार करने का तरीका बदल गया है। जब तरीका बदल गया तो किस्से भी बदलेंगे ही। कुछ ऐसा ही मामला है हिमाचल प्रदेश की दो लड़कियों का। जो भागकर चमोली जिले के ग्वालदम पहुंच गई। बहनों के घर से गायब होने की रिपोर्ट भाई ने दर्ज करायी थी जिसके बाद हिमाचल पुलिस ने उन्हें ग्वालदम से बरामद किया जो एक लडक़े से प्यार करती थी। लडक़ा उन्हें पब्जी गेम खेलते हुए मिला था। है ना अजब प्रेम की गजब कहानी।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

हिमांचल की रहने वाली है दोनों बहनें

पब्जी खेलने की शौकीन हिमांचल प्रदेश की दो सगी बहनें अचानक घर से फरार हो गई। परिजनों ने उन्हें खूब ढूंढ़ा लेकिन दोनों कही नहीं मिले जिसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भाई ने कांगड़ा जिले के बैजनाथ थाने में करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अनहोनी के भय से हिमांचल पुलिसएक्टिव हुई। उन्होंने दोनों बहनों का नंबर ट्रेस किया तो उनके होश उड़ गये। उनकी लोकेशन उत्तराखंड के चमोली जिले में मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

नकदी व जेवर लेकर हुए थे फरार

लोकेशन ट्रेस करते हुए हिमांचल पुलिस ने चमोली जिले के ग्वालदम पहुंच गई। यहां दोनों बहनों को एक नेपाली मूल की महिला के घर ठहरी हुई थी जहां से पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया है। दोनों बहनें अपने घर से कुछ नकदी और जेवर लेकर चमोली जिले ग्वालदम में रहने वाले नेपाली मूल के एक लडक़े से शादी करने पहुंची थी।

नेपाली मूल का लडक़ा

बताया जा रहा है कि दोनों बहनों में से एक ने नेपाली मूल के ग्वालदम में रहने वाले लडक़े से पब्जी खेलते हुए फोन पर ही दोस्ती की हुई थी। इसके बाद दोनों ही शादी करने के लिए कुछ दिन पहले थराली कोर्ट परिसर में भी पहुंचे थे। जहां लडक़ा नाबालिग निकला। जिसके बाद उनके अरमानों पर पानी फिर गया। इन हिमांचल पुलिस के ग्वालदम पहुंचने से सारा राज खुल गया। इसके बाद हिमांचल पुलिस दोनों बहनों को ले गई जहंा वह दोनों को उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश करेंगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।