Registration: NEET SS 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

खबर शेयर करें

NEET SS 2025 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा -सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट 25 नवंबर रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए मेडिकल सुपर स्पेशलिटी कोर्स में एडमिशन मिलता है. रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर करना होगा.

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार नीट एसएस 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 26 और 27 दिसंबर को किया जाएगा. एग्जाम कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा देश भर के चिकित्सा संस्थानों में डीएम, एमसीएच और डीआरएनबी सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित की जाएगी.

बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष के परीक्षा कार्यक्रम को दो बार संशोधित किया गया है. पहले इस परीक्षा का आयोजन 6 और 7 नवंबर को निर्धारित किया गया था, बाद में इसे 26 और 27 दिसंबर को एक बार फिर से पुनर्निर्धारित करने से पहले 27 और 28 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(बड़ी खबर)- कल हल्द्वानी आने वाले वाहनों का बदला रूट, इन जगहों पर रहेगा जीरो जोन

NEET SS 2025 Registration How to Apply: नीट एसएस 2025 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • परीक्षा टैब के अंतर्गत NEET-SS 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • एप्लीकेशन फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एग्जाम फीस जमा करें और फाॅर्म को सबमिट करें.
यह भी पढ़ें 👉  भगवान भुवनेश्वर को नयी फसल अर्पित करके मनायी जाती है देव दीपावली

NEET SS 2025 Marking Scheme: नीट एसएस 2025 मार्किंग स्कीम क्या है?

आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार एनईईटी एसएस 2025 में माइनस मार्किंग लागू होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25% अंक काटे जाएंगे. वहीं प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक होंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे या काटे नहीं जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।