Uttarakhand: अब प्रदीप की मदद को आगे आयी ये कंपनी, सौंपा 2.50 लाख रुपये का चेक

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: पहाड़ के प्रदीप की मदद को अब लोग लगातार आगे आ रहे है। इससे इससे पहले यूपी के अमित जानी उसकी मां के इलाज के लिए एक लाख की आर्थिक सहायता की। इसके बाद पंजाब की सैन्य एकाडमी ने उन्हें तीन साल तक ट्रैनिंग का ऑफर दिया। अब एक रिटेल कंपनी ने ढाई लाख रुपये की मदद दी है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने सेक्टर-49 बरोला स्थित उनके आवास पर पहुंच चेक सौंपा। सेना भर्ती की तैयारी के लिए आधी रात को नोएडा की सडक़ों पर दौडऩे वाले प्रदीप मेहरा का वीडियो वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद प्रदीप का वीडियो पूरे देश-दुनियां में वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-फिर हटाया अतिक्रमण, यहां बुल्डोजर ले पहुंचा प्रशासन

लोग लगातार प्रदीप की मदद को आगे आ रहे है। बता दे कि प्रदीप मेहरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटियां के रहने वाले है जो वर्तमान में नोएडा के बरोला में रहते हैं। ड्यूटी से लौटने के बाद वह रोजाना रात को 11 बजे अपने कमरे तक दौड़ लगाकर जाते है। 12वीं पास के पास प्रदीप नौकरी में लग गया, और नोएडा में रहकर अपने भाई के साथ अपनी बीमार मां का खर्च उठा रहा है। लेकिन मन में सेना में जाने का जो जज्बा पूरे देश ने उसके अंदर देखा। जिसके बाद हर किसी ने उसकी तारीफ की।

Ad

वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी द्वारा बनाया गया उनका दौडऩे वाला वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर खूब पसंद किया गया, साथ ही लोगों प्रदीप के जज्बे की सराहना भी जमकर की। अब एक रिटेल कंपनी ने ढाई लाख रुपये की मदद दी है। इसकी सूचना भी वरिष्ठ पत्रकार कापड़ी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है। और कंपनी का आभार भी प्रकट किया।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।