नैनीताल नाबालिग से दुष्कर्म: जन आक्रोश, शहर व स्कूल बंद, सड़कों पर उतरे लोग, आरोपी को ले जाने में हल्द्वानी में पुलिस के छूटे पसीने

Haldwani News: नैनीताल में नाबालिग के साथ बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी शहर में तनाव बना रहा। कई सामाजिक संगठनों और जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर दोषी को सख्त सजा देने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल तल्लीताल पहुंचीं, जबकि जनता ने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।
तल्लीताल और मल्लीताल में बाजार पूरी तरह बंद हैं। घटना के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटक होटल कमरों में कैद हैं और रेस्टोरेंट बंद होने से उन्हें खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। इस स्थिति में तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की है। सुरक्षा कारणों से नगर के सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी कैंपस भी बंद रखे गए हैं।

दुष्कर्म के आरोपी को जब पुलिस हल्द्वानी लेकर पहुंची, तो अस्पताल से लेकर कोर्ट तक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोपी को ले जाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी और अतिरिक्त फोर्स की मदद से उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।