नैनीताल नाबालिग से दुष्कर्म: जन आक्रोश, शहर व स्कूल बंद, सड़कों पर उतरे लोग, आरोपी को ले जाने में हल्द्वानी में पुलिस के छूटे पसीने

खबर शेयर करें

Haldwani News: नैनीताल में नाबालिग के साथ बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी शहर में तनाव बना रहा। कई सामाजिक संगठनों और जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर दोषी को सख्त सजा देने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल तल्लीताल पहुंचीं, जबकि जनता ने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- पानी के टैंकरों का रेट तय, पढ़ लीजिए खबर

तल्लीताल और मल्लीताल में बाजार पूरी तरह बंद हैं। घटना के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटक होटल कमरों में कैद हैं और रेस्टोरेंट बंद होने से उन्हें खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। इस स्थिति में तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की है। सुरक्षा कारणों से नगर के सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी कैंपस भी बंद रखे गए हैं।

Ad

दुष्कर्म के आरोपी को जब पुलिस हल्द्वानी लेकर पहुंची, तो अस्पताल से लेकर कोर्ट तक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोपी को ले जाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी और अतिरिक्त फोर्स की मदद से उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।